पंजाबी समाज के नेता सुनील अरोड़ा ने मांगा हरिद्वार नगर सीट से कांग्रेस टिकट

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 15 दिसम्बर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व प्रदेश प्रवक्ता सुनील अरोड़ा ने हरिद्वार नगर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार को बनाए जाने की मांग की है। प्रैस को जारी बयान में सुनील अरोड़ा ने कहा है कि हरिद्वार नगर सीट पर पंजाबी समुदाय के 35 हजार से अधिक मतदाता हैं तथा चुनाव में हार जीत करने में प्रमुख भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से कांग्रेस में सक्रिय हैं।

पार्टी के सभी कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से सहभागिता करते हैं। आमजन के बीच कांग्रेस की रीति नीतियों का प्रचार प्रसार करने के साथ समाजसेवा में भी प्रमुख भूमिका निभाते हैं। हाल ही में कोरोना महामारी की वजह से लगाए गए लाॅकडाउन में उन्होंने जरूरतमंदों को राशन वितरण के साथ लोगों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने में योगदान दिया। कोविड से बचाव के लिए वैक्सीनेशन शुरू होने पर लगातार शिविरों का आयोजन कर लोगों का टीकाकरण कराया जा रहा है।

सुनील अरोड़ा ने कहा कि उनके लिए समाजसेवा ही राजनीति है। कांग्रेस नेतृत्व को पंजाबी समाज को प्रतिनिधित्व देना चाहिए। हरिद्वार नगर सीट पर एक बड़ा सामाजिक घटक होने के नाते पंजाबी समाज का दावा बनता है। लेकिन आज तक सभी दलों ने चुनाव मे पंजाबी समाज की उपेक्षा की है। कांग्रेस को पंजाबी समाज को सम्मान देना चाहिए। सुनील अरोड़ा ने कहा कि लगातार समाजसेवा से जुड़े रहने के चलते समाज के प्रत्येक वर्ग का समर्थन उनके साथ है।

यदि पार्टी ने मौका दिया तो विधायक चुने जाने पर मलिन बस्तियों की समस्याओं को दूर करने के साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाना, छात्रों को निःशुल्क इंटरनेट सेवा के जिम की सुविधा उपलब्ध कराना मुख्य लक्ष्य होगा। अनिल खुराना, संजय अनंत, महेंद्र अरोड़ा ने कहा कि सुनील अरोड़ा कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता हैं। समाज के बीच उनकी सेवाओं को देखते हुए कांग्रेस को उन्हें उम्मीदवार बनाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *