पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने किया नाला सफाई कार्य का निरीक्षण

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी


हरिद्वार, 26 मई। शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने नगर पालिका क्षेत्र में मानसून से पूर्व होने वाले नाले-नालियों की सफाई का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में कोई भी नाला, नाली सफाई से न रह जाए। इसके लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जाए। ताकि क्षेत्र में कहीं भी जलभराव की समस्या उत्पन्न ना हो। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि मानसून आने पर किसी भी प्रकार की असुविधा क्षेत्र वासियों को न हो।

इसलिए सारे कार्य मानसून से पहले ही पूरे किए जाएं। इसके लिए नगरपालिका की पूरी टीम तैयार की गई है। नाले नालियों की सफाई होने से स्थानीय निवासियों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने नगर पालिका क्षेत्र की जनता से सहयोग देने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि सभी वार्डो में प्रतिदिन कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव भी कराया जा रहा है।

जनता की सुविधा के लिए सभी कार्यो को समय पर पूरा कर लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान स्थानीय सभासद, कार्यकर्ता, स्थानीय निवासी व नगरपालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *