तनवीर
चण्डी देवी मंदिर परिसर में तैनात पुलिस कर्मियों ने कावड़िए आशु पुत्र शिव कुमार निवासी दिल्ली अपने परिजनों के साथ चण्डी देवी के दर्शन करने आया था ।आशु कावड़िए को अचानक मंदिर की सीढ़ियों पर मिर्गी का दौरा पड़ा। जिसे देखते ही उसके परिजन घबराकर चीखने चिल्लाने लगे ।
मंदिर परिसर में मौजूद पुलिस टीम द्वारा तुरंत भोले को भीड़ से निकल कर कार्यालय में लाया गया ।परिजनों को सांत्वना देकर शांत करवाया गया । प्रदीप सिंह चौहान फर्स्ट ऐड में प्रशिक्षण प्राप्त है के द्वारा तत्काल घायल भोले को हर संभव प्रयास करते हुए उपचार किया गया । घायल भोले के होश में आने पर घायल तथा परिजनों को उचित सहायता प्रदान की गई। घायल तथा परिजनो के द्वारा उत्तराखंड पुलिस का आभार प्रकट किया गया।
प्रदीप सिंह चौहान जो फर्स्ट ऐड में प्रशिक्षण प्राप्त हैं के द्वारा अपने प्रशिक्षण का सही उपयोग करते हुए पूर्व में भी मंदिर परिसर में घायल भोलो को फर्स्ट ऐड देकर सहायता की गई जो बहुत ही सराहनीय कार्य है।मंदिर परिसर में मौजूद भोलो द्वारा पुलिस टीम की सराहना की गई।
पुलिस टीम में एसआई राखी सावंत, हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप सिंह चौहान, मुकेश पंथ, श्लोक सिंह, मंजू ,निर्देश शाह, रंजीत ,योगेश कैंथोला पूरी पुलिस टीम की प्रशंसा अन्य कावड़ियों एवं मंदिर की देखरेख में जुटे लोगों द्वारा की गई।


