संगठन के प्रति अपनी निष्ठा, त्याग और समर्पण का भाव ही सच्चे सिपाही की असली पहचान : शिवानी भट्ट

Haridwar News
Spread the love


रायवाला मण्डल में प्रथम कार्य समिति बैठक सम्पन्न
-चेतन चौबे

हरिद्वार, 17 फरवरी। रायवाला मण्डल में प्रथम कार्य समिति बैठक आहुत की गयी जिसमें मण्डल के सभी पदाधिकारी, जिले के पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके पर मण्डल अध्यक्षा शिवानी भट्ट की अध्यक्षता में दीप प्रज्ज्वलित कर वंदे मातरम गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की रीति-नीति के बारे में सभी को मण्डल अध्यक्षा शिवानी भट्ट द्वारा विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। साथ ही केंद्रीय एवं प्रदेश की जन कल्याण योजनाओं के बारे में भी बताया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्त्ताओं को सम्बोधित करते हुए मण्डल अध्यक्षा श्रीमती शिवानी भट्ट ने कहा कि संगठन के प्रति अपनी निष्ठा, त्याग और समर्पण का भाव ही संगठन के सच्चे सिपाही की असली पहचान है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्त्ता ही संगठन की रीढ़ होते हैं इसलिए हम सभी को संगठन की मजबूती हेतु एकजुट होकर कार्य करने चाहिए।
बैठक के अंत में मण्डल अध्यक्षा श्रीमती शिवानी भट्ट ने कार्य समिति की बैठक को सकुशल सम्पन्न कराने में अपना पूर्ण मनोयोग से सहयोग प्रदान करने वाले सभी कार्यकर्त्ताओं का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर प्रथम कार्य समिति बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह राणा, मंडल प्रभारी दीवान सिंह रावत, मन की बात प्रभारी पंकज शर्मा, आईटी मंडल प्रभारी राहुल भारद्वाज, जिला मंत्री गणेश रावत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र सिह नेगी, प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य सतपाल सैनी, बलविंदर सिंह लाला, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष शर्मा पंवार, अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष तरविंदर सिंह, मंडल महामंत्री सुरेंद्र बिष्ट, आशीष जोशी, हरिओम कुशवाहा, चेतन चौबे, अंकित मिश्रा, हिमांशु शीर्षवाल एवं समस्त मंडल कार्यकारिणी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *