कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया मुख्यमंत्री व शहरी विकास मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन

Politics
Spread the love

कमल खडका

सड़कों के गड्ढों को लेकर राजनीतिक खींचातानी जारी

हरिद्वार, 7 जुलाई। भूमिगत विद्युत लाइन बिछाने के बाद भी विभाग द्वारा गड्ढे नही भरने पर मेयर पति अशोक शर्मा के नेतृत्व में काँग्रेस कार्यकर्ताओ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया। अपर रोड बाजार के मुख्य मार्ग में गड्ढो के बीच खड़े होकर प्रदर्शन के दौरान अशोक शर्मा ने कहा कि कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक अधिकारियों के साथ बैठक में सिर्फ कार्यवाही की बात करते है। आज तक किसी अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही नही की गयी।

पूरी सरकार भ्रष्टाचार मे डूबी हुई है। कमीशन की बंदरबांट का खेल चल रहा है। अधिकारियों और ठेकेदारो से मोटा कमीशन वसूला जा रहा है। जिसके चलते निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने वालों पर कोई कार्यवाही नही की जाती। गड्ढो के कारण आमजन, व्यापारी व यात्री सब परेशान हैं। पूर्व पार्षद अमन गर्ग ने कहा कि पिछले तीन साल से कैबिनेट मंत्री गड्ढे भरने के नाम पर अधिकारियों को धमकाते आ रहे। बैठको में मेयर ओर काँग्रेस के पार्षदों को नही बुलाया जाता।

योजनाओं के नाम पर बहुत बड़ा गोरखधंधा चलाया जा रहा है। इस अवसर पर पार्षद कैलाश भट्ट, अमित राजपूत, मनोज जाटव, सुनील कुमार, नीलम शर्मा, गार्गी राय, विकास चंद्रा रजत जैन, राजकुमार ठाकुर, वसीम सलमानी, हरद्वारी लाल, संगम शर्मा, मुकेश शर्मा, अनुज, गोविंद, राजीव पाराशर, बलराम गिरी कड़क, सुरेश सैनी, मुन्ना लाल, विजय ठाकुर, आशीष भारद्वाज आदि शामिल रहे।  


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *