एसएमजेएन काजे में संचालित होगा स्किल डवलेपमेंट कोर्स

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 12 अक्तूबर। एसएमजेएन महाविद्यालय में बी.ए., बी.काॅम. एवं बी.एससी के संस्थागत छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय इलैक्ट्रोनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान भारत सरकार द्वारा ऐड-आन कोर्स, स्किल डेवलपमेंट का प्रशिक्षण दिया जायेगा। जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि दोनों कोर्स की कक्षायें महाविद्यालय के अन्तर्गत ही संचालित की जायेंगी। डॉ बत्रा ने बताया कि छात्र-छात्राएं अपने स्नातक एवं परास्नातक कोर्स के साथ ही सर्टिफिकेट कोर्स को करके अपने कौशल ज्ञान को विकसित कर पायेंगे।

एड आन कोर्सेज के माध्यम से छात्र-छात्राए अर्न विद लर्न के तहत् आर्थिक रूप से भी समृद्ध होंगे। महाविद्यालय के कैरियर काउसिंलिंग सेल के प्रभारी विनय थपलियाल ने बताया कि बी.ए. के छात्र-छात्राओं के लिए डेस्कटाॅप पब्लिशिंग एण्ड एनीमेशन, डिजिटल मार्केटिंग तथा कम्प्यूटर अवयरनेस कोर्स, बी.काॅम. के छात्रों हेतु फाईनेंशियल एकाउंन्टिग यूजिंग टैली व डेस्कटाॅप पब्लिशिंग एण्ड एनीमेशन तथा बी.एससी. के छात्र कम्प्यूटर फंण्डामेंटल एण्ड प्रोगामिंग और वेब पेज डवलेमपमेंट में प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्रा काॅलेज कार्यालय में सम्बन्ध्ति काउण्टर से अपना आवेदन-पत्र लेकर पूर्ण रूप से भरकर जमा करा दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *