तनवीर
हरिद्वार, 22 फरवरी। चिन्हीकरण प्रक्रिया से छूटे राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण की मांग को लेकर चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति ने नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। इस अवसर पर समिति के जिला अध्यक्ष सूर्यकांत भट्ट ने कहा कि सरकार को राज्य आंदोलनकारी के चिन्हीकरण के मामले में पारदर्शिता से फैसला लेना चाहिए और चिन्हीकरण के मानकों को और कठोर बनाने की जगह उनका सरलीकरण किया जाना चाहिए। जिससे कि राज्य आंदोलन की लड़ाई में अंतिम पंक्ति पर खड़े होकर योगदान देने वाले राज्य आंदोलनकारी को सम्मान मिल सके और उसका चिन्हीकरण हो सके।
वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी नेत्री सरिता पुरोहित ने कहा कि धीरे-धीरे सभी आंदोलनकारी और मातृशक्ति उम्रदराज हो चले हैं। सरकार नए-नए कठोर मानक बनाकर राज्य आंदोलन में सक्रिय योगदान करने वालों के चिन्हीकरण के विषय को उलझाकर उनकी भावना के साथ खेल कर रही है।
धरना प्रदर्शन करने वालों में सतीश जैन, भीमसेन रावत, आरएस नेगी, बिजेंदर चमोली, मोहन सिंह रावत, रोहित प्रताप सिंह, कमला पांडे, चंद्रावती गोड, साधना नवानी, रश्मि चमोली, कमला ढोंडियाल, राधा बिष्ट, बसंती पटवाल, कमला नेगी, सरिता पुरोहित, धर्मपाल भारती, बलवीर नेगी, रविंद्र भट्ट, राजेश गुप्ता, रमेश ममगाई, आनंद सिंह नेगी, शमशेर खान, हेमराज सैनी, नत्थीलाल जुयाल, राम प्रसाद जखमोला, विनोद डंडरियाल, भीमसेन रावत आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।