तनवीर
हरिद्वार, 17 मई। देहरादून में आयोजित की जा रही ऑल इंडिया रेनबो कान कराटे चैंपियनशिप में आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट अकादमी के 16 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। जानकारी देते हुए आशिहारा के स्टेट चीफ अमित कुमार चौधरी ने बताया कि 18 व 19 मई को देहरादून परेड ग्राउंड में आयोजित की जा रही चैंपियनशिप में पूरे देश के लगभग 600 खिलाड़ी भाग लेंगे।

प्रतियोगिता में हरिद्वार के आशिहारा कराटे मिक्स मार्शल आर्ट अकादमी केे 16 खिलाड़ी समृद्धि चौहान, ब्राह्मी मौर्य, वैदेही, तनुष्का बंधु, अर्नवी त्यागी, आरुषि पुंडीर, आरना गुप्ता, अथर्व गुप्ता, हेमंत शर्मा, दक्ष, तेजस, रोहन, जय, अयान, शौकीर्त और मुकुनंदन प्रतिभाग करेंगे। अमित कुमार चौधरी ने बताया कि अरविंद कोटला द्वारा आयोजित चैंपियनशिप में वर्ल्ड रेनबो कान के ग्रैंड मास्टर इटली के पिएटरो जाउपा इंटरनेशनल सेमिनार का भी आयोजन करेंगे।
