विडियो:-गोकशी करने वालों का हुक्का पानी बंद करने का ऐलान

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हिंदू मुस्लिम भाईचारे को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा :-मौलाना आरिफ

हिंदू मुस्लिम समाज के लिए आहत करने वाली घटना:- हाजी नईम कुरैशी

दोषियों को मिले कड़ी सजा :-सुहेल अख्तर

हरिद्वार:-मुस्लिम समुदाय के मोअज़िज़ लोगों द्वारा महत्वपूर्ण बैठक पार्षद सुहेल अख्तर के आवासीय कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक में गोकशी की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए मौलाना आरिफ ने कहा कि यह मुल्क बहुत बड़ा है हिंदू, मुस्लिम ,सिख ,इसाई आपसी प्रेम -मोहब्बत ,भाईचारे सौहार्द के साथ मिलजुल कर रहते हैं। मुल्क की रिवायत रही है कि मामले छोटे हो या बड़े हो हमारे बड़ों ने आपस में बैठ कर के हल किए हैं। कोई भी बड़ा मसला पैदा नहीं होने दिया है।गोकशी जैसी घटना नहीं होनी चाहिए। इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए उतना कम है। हिंदू भाइयों के जज्बात का सम्मान करना चाहिए। किसी की भावनाएं आहत ना हो।

पार्षद सुहेल अख्तर ने कहा कि हिंदू मुस्लिम एकता अखंडता को षड्यंत्र के तहत समाप्त करना चाहते हैं जिन्होंने हिंदू भाइयों की भावनाओं को आहत किया है ऐसे लोगों को बक्शा नही जाना चाहिए। ऐसी घटनाएं समाज के लिए अभिशाप है

हाजी नईम कुरैशी ने गोवध की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि यह घटना हिंदू मुस्लिम समाज के लिए आहत करने वाली है ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं होनी चाहिए। दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। मुस्लिम समाज प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेगा। हिंदू मुस्लिम भाईचारे को समाप्त नहीं होने दिया जाएगा ।कानून का पालन सभी को करना चाहिए।

एडवोकेट रियाजुल हसन अंसारी ने कहा कि हिंदू मुस्लिम समाज एक दूसरे के दुख दर्द के साथ जीता है इस घटना से मुस्लिम समाज की नजरे झुकी है।मुस्लिम समाज को गोकशी की घटना से गहरा दुख पहुंचा है।हाजी इरफान अली भाटी ने कहा कि हिंदू मुस्लिम भाईचारे को कतई टूटने नहीं देंगेगौ माता पर इस तरह का अत्याचार करने वालों का मुस्लिम समाज हुक्का पानी बंद कर देगा।माहौल को किसी भी सूरत में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।हाजी रफी खान ने कहा कि आपसी सौहार्द को बिगड़ने की कोशिश लगातार की जा रही है।ऐसे लोगों से सचेत रहना चाहिए। आसामाजिक तत्वों का सत्यापन भी पुलिस को करना चाहिए।

बैठक में इदरीश मंसूरी, मोबिन कुरेशी, गुलशेर अंसारी ,दिलशाद मंसूरी, जाफिर अंसारी ,पार्षद जफर अब्बासी, तहसीन अंसारी, फुरकान कुरैशी ,कदीर कुरैशी, अफजल ख्वाजा, डॉक्टर मेहरबान ख्वाजा, पप्पू सलमानी, नसीम सलमानी, पार्षद मेहरबान खान ,हाजी निनना, अरशद प्रधान ,शमशाद कुरैशी ,बिलाल कुरेशी, हाजी नसीम कुरैशी, जमशेद सलमानी ,गालीब कुरैशी, फुरकान कुरेशी, शाहिद कॉलिंग आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *