अंडर-16 जिला क्रिकेट लीग
लकसर क्रिकेट एकेडमी ने 4 विकेट से जीता अंतिम लीग मैच
बृहष्पतिवार को प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी व नाइनटी नाइन क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा लीग का फाइनल मैच
हरिद्वार, 22 मई। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित अंडर-16 जिला क्रिकेेट लीग के दसवें दिन बुधवार को बी ग्रुप में जिमखाना व लकसर क्रिकेट एकेडमी के बीच पीएसए ग्राउंड पर खेले गए लीग मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिमखाना ने 32 ओवर में 141 रन बनाए। जिमखाना की तरफ से देव शर्मा 32, दीपांशु 21 उमंग ने 31 रन बनाए। लकसर क्रिकेट एकेडमी की तरफ से ईशान अंसारी व शांतनु प्रताप 3-3, अहमजीत 2, देवाशीष व सौम्या ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए लकसर क्रिकेट एकेडमी ने 32 ओवर में 6 विकेट पर 145 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीत लिया। लकसर की तरफ से ईशान अंसारी 28, शौर्य सिंह 26, प्रफुल्ल शर्मा ने 24 रन बनाए। जिमखाना की तरफ से गेंदबाजी में देव शर्मा व उमंग 2-2, चिराग सागर व अतुल्य वर्मा ने 1-1 विकेट लिया। लकसर के आलराउंडर ईशान अंसारी को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मैन आफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किया।
अंपायरिंग स्वतंत्र चौहान व मौहम्मद शाहनवाज तथा स्कोरिंग अश्विनी कुमार मौर्य ने की। एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि बृहष्पतिवार को प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी व नाइनटी नाइन क्रिकेट क्लब के बीच प्रकाश स्पोर्टस एकेडमी ग्राउंड पर फाइनल मैच खेला जाएगा।
इस अवसर पर चंद्रमोहन बड़थ्वाल, संजीव चौधरी, जानआलम, राहुल गुप्ता, मोहित कुमार, वीरेंद्र सिंह, रितेश यादव, पारस चौहान, लिली आदि मौजूद रहे।
