भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त को ज्ञापन भेजकर की ललतारौ (बरसाती नदी) कीे शीघ्र सफाई की मांग

Haridwar News
Spread the love

मानसून के दृष्टिगत ललतारौ (बरसाती नदी) की सफाई आवश्यकः विनीत जौली
हरिद्वार – आगामी मानसून के दृष्टिगत क्षेत्र को संभावित जल भराव के खतरे से बचाव हेतु भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त को ज्ञापन प्रेषित कर ललतारौ (बरसाती नदी) कीे सफाई की मांग की है।
ज्ञापन के माध्यम से निवर्तमान पार्षद विनीत जौली ने मांग करते हुए कहा कि बिल्केश्वर स्थित ललतारौ (बरसाती नदी) शिवालिक पर्वत माला से निकलकर मंशा देवी मार्ग, ललतारौ पुल होते हुए बिरला घाट गंगा जी में समाहित होती है। बिल्केश्वर काॅलोनी से लेकर बिरला घाट तक ललतारौ मलवे व कूड़े से अटी पड़ी है। इसमें जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। जिस कारण आसन्न वर्षा ऋतु में ललतारौ पुल, श्रवणनाथ नगर, झलकारी बस्ती, बाल्मीकि बस्ती, मंशा देवी मार्ग, हिमालय डिपो वाली गली पर जल भराव का संकट हो सकता है।

जिसके चलते ललतारौ की सफाई त्वरित गति से होनी आवश्यक है।
निवर्तमान अनिरू़द्ध भाटी ने कहा कि ललतारौ में वर्षाकाल के दौरान शिवालिक पर्वत मालाओं का बरसाती पानी प्रचंड वेग से आता है। जिस कारण मेला हाॅस्पिटल से लेकर श्रवणनाथ नगर तक आस-पास की आबादी पर जल भराव का संकट बना रहता है। विगत वर्ष भी जून माह में आई बरसात में इस क्षेत्र में भारी नुकसान मचाया था। सैकड़ों घरों व प्रतिष्ठानों में कीचड़ व जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी। अतः जनहित में शीघ्र ही ललतारौ की सफाई होना अत्यन्त आवश्यक है।
नगर आयुक्त महोदय की अनुपस्थिति में सेनेटरी इंस्पेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर भाजपा नेता नीरज शर्मा, नितेश गौड़, सचिन डबराल, राजकुमार गुप्ता, भूषण सुनेजा, शुभम जैन, राजू भारद्वाज, अभिषेक गौड़, जीत सिंह, जुगलकिशोर समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *