तपती गर्मी में राहगीरों की मदद के लिए सभी को आगे आना चाहिए-सुनील अरोड़ा
हरिद्वार, 1 जून। उत्तरांचल पंजाबी महासभा की और से पांच दिन से निरंतर राहगीरों को ठंडा मीठा शरबत वितरित किया जा रहा है। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के सुनील अरोड़ा ने बताया कि भीषण गर्मी और लू से राहगीरों को राहत प्रदान करने के लिए ज्वालापुर फाटक के समीप छबील लगाने का निर्णय लिया गया। छबील के माध्यम से राहगीरों को ठंडा मीठा शरबत पिलाकर तपती गर्मी से राहत देने का प्रयास किया जा रहा है। सुनील अरोड़ा ने बताया कि प्रतिदिन हजारों लोग छबील का लाभ उठाकर राहत महसूस कर रहे हैं। इस कार्य में पंजाबी महासभा के सभी सदस्य तन मन धन से सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने अन्य संस्थाओं से भी अन्य संस्थाओं से भी राहगीरों की मदद के लिए आगे आने की अपील की।
उत्तरांचल पंजाबी महासभा के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने तेज गर्मी को देखते हुए छबील को निंरतर चलाया जाएगा। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के जिला महामंत्री राम अरोड़ा, प्रदीप कालरा, जिला संयोजक राज ओबरॉय, उपाध्यक्ष संजय अरोड़ा, मनीष ढींगरा, रजनीश गुलाटी, रूद्राक्ष अरोड़ा, राजू चावला, संदीप कपूर, अनिल अरोरा, विक्रम गुलाटी, विक्की तनेजा, ओमप्रकाश पाहवा, प्रमोद पाहवा, प्रेमपाल अरोरा, राकेश मल्होत्रा, प्रवीण अरोरा, अक्षय कुमार, अक्षत मल्होत्रा, जयदीप सेठी, कामिनी सदाना, शालू आहूजा, हिमानी मेहता, हिना, अर्चना गुलाटी, कमल दरगन, कपिल हंस, सचिन अरोरा, हेमंत खुराना ने शरबत वितरण में सहयोग किया।