तनवीर
हरिद्वार:-मां मनसा देवी मंदिर एवं चंडी देवी मंदिर के रोपवे की रिपेयरिंग के कारण 9 जुलाई से 12 जुलाई तक मां मनसा देवी मंदिर दर्शन करने वाले भक्तों के लिए रोपवे का संचालन बंद रहेगा। 15 जुलाई से 18 जुलाई तक चंडी मंदिर रोपवे भी बंद रहेगा। रोपवे बंद होने के कारण मंदिरों में दर्शन करने के लिए श्रद्धालु भक्तों को पैदल मार्ग से जाना पड़ेगा। दोनों मंदिरों पर उषा ब्रेको लिमिटेड की ओर से उड़न खटोले का संचालन किया जाता है। दोनों मंदिरों के रोपवे की रिपेयरिंग के चलते संचालन को जनहित में बंद किया गया है।
बंद रोपवे के कारण श्रद्धालु भक्तों को अब पैदल ही मां मनसा देवी एवं चंडी देवी के दर्शन हो सकेंगे। बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मंदिरों के दर्शन करने के लिए उड़न खटोले का प्रयोग करते हैं। उषा ब्रेको लिमिटेड के महाप्रबंधक मनोज डोभाल ने बताया कि निर्धारित तिथियां में रोपवे के रखरखाव मरम्मत का कार्य किया जाएगा। कावड़ मेले से पूर्व दोनों उड़न खटोले के संचालन को रोक दिया गया है और रिपेयरिंग का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रद्धालु भक्तों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है जबकि यह रूटिंन प्रक्रिया है।


