रोटरी क्लब कनखल ने किया पीएसी परिसर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


सेवा कार्यो में अग्रणी भूमिका निभा रहा रोटरी क्लब कनखल-डा.विशाल गर्ग
हरिद्वार, 3 सितम्बर। रोटरी क्लब कनखल की और से सुभाषनगर स्थित चालीसवीं वाहिनी पीएसी परिसर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग के संयोजन में आयोजित चिकित्सा शिविर का शुभारंभ पीएसी कमांडेंट प्रदीप राय, रोटरी क्लब अध्यक्ष अक्षय अग्रवाल एवं सचिव प्रदीप अग्रवाल ने किया। शिविर में न्यूरो डा.राजीव रंजन, एमडी डा.शिवम सेठी, त्वचा रोग विशेषज्ञ डा.एचके सिंह ने मरीजों की जांच कर परामर्श दिया। शिविर में 150 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया।

कमांडेंट प्रदीप राय ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिए रोटरी क्लब की सराहना करते हुए कहा कि पर्यावरण, जीवन शैली और खानपान में बदलाव की वजह बीमारियां तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। चिकित्सा शिविर के संयोजक डा.विशाल गर्ग ने कहा कि रोटरी क्लब कनखल सेवा के क्षेत्र में निरंतर अग्रणी भूमिका निभा रहा है। निःशुल्क चिकित्सा शिविर के माध्यम से रोगियों को एक ही छत के नीचे विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं मिलती हैं। उन्होंने कहा कि समय रहते बीमारियों का उपचार जरूरी है। छोटी सी बीमारी कभी भी बड़ा रूप ले लेती है।

भागदौड़ वाले इस जीवन बीमारियों से बचने के लिए व्यायाम और खानपान देना चाहिए। रोटरी क्लब अध्यक्ष अक्षय अग्रवाल एवं सचिव प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि सेवा ही रोटरी क्लब की पहचान है। आमजन की सुविधा के लिए रोटरी क्लब कनखल की और से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर केशव देव, हन्नी चावला, राधिका अग्रवाल, अनुभव गर्ग, मनोज सुबुद्धि ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *