तनवीर
हरिद्वार, 3 सितम्बर। शहर में आपराधिक वारदातों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। तीन दिन पूर्व ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में चंद्राचार्य चौक के समीप ज्वैलर्स शो रूम में दिन दहाड़े करोड़ों की डकैती के बाद बदमाशों ने एक और वारदात को अंजाम दे दिया। मंगलवार सवेरे टहलने निकली एक महिला के गले से बाइक सवार बदमाश चेन लूटकर फरार हो गए। घटना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के अवधूत मंडल आश्रम के पास की है।
घटना के दौरान बदमाशों के फायरिंग करने की भी चर्चा है। लेकिन पुलिस फायरिंग से इंकार कर रही है। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराया है। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल और घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। आर्यनगर निवासी महिला दीपिका गुप्ता पत्नि अमित गुप्ता मार्निंग वॉक पर निकली थी। इस दौरान बाइक पर आए बदमाशों ने महिला के गले से चेन लूट ली और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन बदमाशों का पता नहीं चल पाया।