पशु पक्षियों को आहार उपलब्ध करा रहे सेव एनिमल टीम के सदस्य:देखे विडियो

Haridwar News
Spread the love

कमल खड़का

सभी करें पशु पक्षिओं की सेवा-अवनीत अरोड़ा

हरिद्वार, 22 मई। सेव एनिमल के सदस्यों द्वारा पंचपुरी के विभिन्न क्षेत्रों में आवारा घूमने वाले पशुओं को चारा देने की मुहिम लगातार जारी है। टीम के सदस्य धर्मनगरी की सड़कों पर टोलीयां बनाकर गाय, बंदर, कुत्ते, पक्षियों को आदि को चारे के साथ साथ बंदरों को गुड़ चना, दूध ब्रेड, दाना आदि देने का काम कर रहे हैं। अवनित अरोड़ा ने बताया कि आवारा पशुओं के खाने की व्यवस्था उनके द्वारा की जा रही है। टीम के सदस्य शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों पर भूखे घूम रहे पशुओं को चारा उपलब्ध कराया जा रहा है। अवनीत अरोड़ा ने कहा कि पशु पक्षी भी हमारे जीवन का हिस्सा हैं। पशुओं से सभी को लगाव रखने की आवश्यकता हैं।

मानव मानव की सेवा में लगा रहता है। लेकिन हमें सड़कों पर घूम रहे पशुओं का भी ध्यान रखना चाहिए। हमारी टीम जटवाड़ा पुल, भेल मार्ग, भूपतवाला, चण्डी पुल, कनखल, जगजीतपुर, ज्वालापुर के विभिन्न सड़कों पर पशुओं को खाना खिलाने का काम कर रही है। जीव जंतुओं की सुरक्षा मानव पर ही निर्भर है। बेजुबान जानवरों की सुरक्षा हमें करनी चाहिए। मौहल्लों, गलियों में घूम रहे जानवरों से लगाव रखते हुए उन्हें भोजन पानी उपलब्ध कराना चाहिए। करन अरोड़ा ने कहा कि यह अभियान निरंतर बड़ा रूप लेता जा रहा है। पचास युवा इस अभियान से जुड़ चुके हैं। पक्षीयों व बंदरों को भी गुड़ चना उपलब्ध कराया जा रहा

है। पशु पक्षी मानव जीवन पर ही निर्भर करते हैं। सेवा के कार्यो से ही सेव एनिमल अपनी पहचान बना रही है। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन का पालन करते हुए जानवरों की सेवा करने में टीम के सदस्य भरपूर सहयोग कर रहे हैं। टीम के सदस्यों में आदित्य जेतली, शिवम दुआ, यश भाटिया, अंशुल सतीजा, विशाल अग्रवाल, अमन वर्मा, कार्तिक, तुषार, रोहित, निखिल राजपूत, अंकित, कोमल, मुकुल गाबा, पारस शर्मा, नमन चावला, श्याम पालीवाल, रितिक सिंह, अमन वर्मा, पारस धीमान, सरबजीत कौर, प्रिया सहगल, गायत्री शर्मा, शिवम घोष, शिवम कोहरी, स्पर्श, प्रियंका चैधरी, शिवम अरोड़ा, दिव्यांश, नमन शर्मा, शिवांश अरोड़ा, प्रभजोत सिंह, विनीत, रितु अरोड़ा, कृष्णा, सुदीप, हरजीत कौर, सृष्टि आदि शामिल रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *