तनवीर
हरिद्वार, 4 अक्तूबर। मनसा देवी और चंडी देवी मंदिर पर रोपवे का संचालन कर रही कम्पनी उषा ब्रेको लिमिटेड ने सीएसआर प्रोग्राम के अंतर्गत डेंगू वायरस से बचाव हेतु अत्याधुनिक मशीनों द्वारा फॉगिंग का कार्य किया जा रहा है। 26 सितम्बर को हरकी पैड़ी से शुरू हुए अभियान के तहत अपर रोड, कोतवाली हरिद्वार, काशीपुरा रोपवे मार्ग, ब्रह्मपुरी, गुरूद्वारा, महऋषि बाल्मीकि चौक, स्टेशन रोड, शिवलोक कालोनी, भीमगोड़ा, गोसाई गली, रेलवे फाटक, कुएं वाला प्लाट आदि स्थानों पर फॉगिंग का कार्य किया गया है।
फॉगिंग के साथ ही डेंगू से बचाव के उपाय भी नागरिकों को बताए जा रहे हैं। कम्पनी के वरिष्ठ महाप्रबंधक मनोज डोभाल ने कहा कि स्वस्थ नागरिक ही समृद्ध राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। इसलिए शहर के प्रत्येक नागरिक के स्वास्थय की रक्षा के लिए उषा ब्रेको फाउंडेशन द्वारा डेंगू से बचाव के लिए अभियान शुरू किया गया है।
इस अवसर पर रविंद्र मिश्रा, शत्रुघ्न जोशी, संजीव श्रीवास्तव, अजय कुमार, दीपक कुमार, अक्षय कुमार, जयप्रकाश जाटव आदि शामिल रहे।