बहन के साथ हो रही ज्यादती से नाराज भाई ने उठाया खौफनाक कदम
हरिद्वार। डंडों से पीट कर की गई जीजा की हत्या के आरोपी साले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार खत्ताबस्ती चंडीघाट में लड्डू उर्फ लक्की पुत्र हीरालाल निवासी चंडीघाट माजरा की अपने जीजा दुर्गेश पुत्र राम अवतार के साथ लड़ाई झगड़ा होने पर लकी उर्फ लड्डू ने अपने जीजा को डंडों से बुरी तरह पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।
सूचना पर श्यामपुर पुलिस मौके पर पहुंची घायल को जिला चिकित्सालय उपचार के लिए भेजा। जहां चिकित्सकों ने दुर्गेश को मृत घोषित कर दिया ।मृतक दुर्गेश के पिताजी रामवतार की तहरीर पर आरोपी लड्डू उर्फ लक्की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देशों पर पुलिस टीमें गठित की गई।
श्यामपुर पुलिस द्वारा आरोपी के सम्भावित ठिकानों पर दबिश देते हूंए 24 घंटे के भीतर आरोपी लड्डू उर्फ लक्की को गौरी शंकर पार्किंग प्रवेश द्वार वाली रोड से दबोचने में सफलता हासिल की। अभियुक्त की निशांदेही पर घटना में इस्तेमाल डण्डा व मृतक की खून से सनी हुई कमीज बरामद की गई।
पुलिस के जांच में यह भीसामने आया कि आरोपी लड्डू उर्फ लक्की अपनी बहन के साथ हो रही मारपीट को लेकर अपने जीजा से रंजिश रखता था। जो पूर्व से ही इस रिश्ते को लेकर नाखुश था। बहन पर हो रही ज्यादती को लेकर जीजा साले के बीच हुई लड़ाई में साले ने जीजा को डंडे से पीट पीटकर मार डाला।


