तनवीर
हरिद्वार, 14 नवम्बर। रानीपुर कोतवाली पुलिस व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर चरस बरामद की है। पुलिस के अनुसार बरामद चरस की बाजार में कीमत 1 लाख रूपए है। आरोपी तस्कर चमोली से चरस स्पलाई करने हरिद्वार आया था। मादक पदार्थो की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस व एएनटीएफ ने नहर पटरी जमालपुर जाने वाले रास्ते पर चेकिंग के दौरान खिलाफ सिंह पुत्र स्व.गोबिंद सिंह ग्राम वादुक थाना घाट जनपद चमोली को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 402 ग्राम चरस व 2400 रूपए बरामद हुए।
पूछताछ में आरोपी खिलाफ सिंह ने बताया कि वह अपने गांव के ही गाढ़ गधेरों के आसपास उगे भांग के पौधों से उनकी पत्तियो को मसलकर चरस तैयार कर बेचने का काम करता था। किसी ने उसे बताया कि मैदानी इलाकों देहरादून, हरिद्वार में जाकर चरस बेचने से ज्यादा मुनाफा मिल सकता है। इस पर वह चरस तैयार कर बेचने के लिए हरिद्वार आया था।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकद्मा दर्ज कर पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भण्डारी, एसआई विकास रावत, कांस्टेबल संजय रावत, सुरेंद्र व एएनटीएफ एसआई रणजीत तोमर, हेडकांस्टेबल राजवर्धन, मुकेश व कांस्टेबल सतेंद्र चौधरी शामिल रहे।