हरिद्वार में आयोजित किया जाएगा इंटरनेशल गुडविल सोसायटी आॅफ इंडिया का अधिवेशन

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी


हरिद्वार, 2 जुलाई। इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया हरिद्वार चैप्टर की बैठक का आयोजन एस.एम.जे.एन.कालेज में किया गया। बैठक में अक्टूबर माह में हरिद्वार में आयोजित होने वाले रीजनल अधिवेशन की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया तथा इस अवसर पर प्रकाशित की जाने वाले स्मारिका के प्रकाशन का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास कर डा.सुनील कुमार बत्रा को पत्रिका का प्रधान संपादक तथा विश्वास सक्सेना को संपादक मनोनीत किया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए हरिद्वार चैप्टर के अध्यक्ष इंजीनियर मधुसूदन आर्य ने मधुसूदन आर्य ने बताया कि नेशनल कन्वेंशन नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हरिद्वार चैप्टर के प्रस्ताव पर कोषाध्यक्ष डा.सुनील कुमार बत्रा को चीफ एग्जीक्यूटिव काउंसिल का सदस्य मनोनीत किया गया। डा.सुनील कुमार बत्रा को काउंसिल सदस्य मनोनीत होना हरिद्वार के लिए हर्ष का विषय है। काउंसिल सदस्य मनोनीत होने पर डा.बत्रा को एक स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया।

इंजीनियर मधुसूदन आर्य ने सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबन्धित किये जाने के सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे पर्यावरण संरक्षण व ग्लोबल वार्मिंग को रोकने में मदद मिलेगी। बैठक में आर्य प्रवीण वैदिक ने भारत सरकार की प्रस्तावित हर घर तिरंगा योजना के अंतर्गत भारतीय ध्वज उपलब्ध करवाने का वचन दिया। जिसका वितरण इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया के हरिद्वार चैप्टर द्वारा एस.एम.जे.एन.कॉलेज के छात्र छात्राओं के माध्यम से प्रत्येक घर तक पहुंचाया जाएगा।

बैठक में आगामी हरेला पर्व के अंतर्गत कॉलेज के खेलकूद मैदान में ग्रीन बेल्ट विकसित करने हेतु एक सघन पौधारोपण का कार्यक्रम हरिद्वार विकास प्राधिकरण, वन विभाग तथा हरिद्वार नागरिक मंच एवं इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया हरिद्वार चैप्टर के संयुक्त तत्वाधान में चलाने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में इंजीनियर मधुसूदन आर्य, आर्य प्रवीण वैदिक, डा.सुनील कुमार बत्रा, विश्वास सक्सेना, सुरेंद्र ठाकुर, वैभव बत्रा, वेद प्रकाश चैहान, हेमंत नेगी, जगदीश लाल पाहवा, कुलभूषण, सर्वेश गुप्ता, डा.महेंद्र आहूजा, विमल गर्ग आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *