तनवीर
ऋषिकुल चौक पर होने वाले विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील भी की
हरिद्वार, 9 दिसम्बर। वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोग लगातार उत्पीड़न का शिकार हो रहे हैं। जो कि चिंता का विषय है। डा.गर्ग ने बांग्लादेश के इस्कॉन मंदिर में हुई आगजनी की घटना बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल बांग्लादेश बल्कि पूरी दुनिया के हिंदू समुदाय के लिए एक गंभीर चुनौती है।
इस तरह की हिंसा और धार्मिक उन्माद से हिंदू समाज को भारी आघात पहुंचा है। उन्होंने बांग्लादेश सरकार से मांग की कि वह इन घटनाओं की कड़ी निंदा करें और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने सभी से 10 दिसम्बर को ऋषिकुल चौक पर होने वाले विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की अपील करते प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से बांग्लादेश में हिंुदओं की सुरक्षा के लिए तत्काल कड़े कदम उठाने की मांग की।


