तनवीर
नम्रता सरकार अध्यक्ष व धर्मपाल चुने गए महामंत्री
हरिद्वार, 14 दिसम्बर। नगर निगम प्रशासन द्वारा सेक्टर-2 बैरियर से भगत सिंह चौक तक विकसित किए गए तीसरे वेंडिंग जोन के लघु व्यापारियों ने लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अध्यक्षता में आपसी सहमति से संपन्न हुए चुनाव में नम्रता सरकार अध्यक्ष, आजम अंसारी उपाध्यक्ष, धर्मपाल महामंत्री, अमित कुमार कोषाध्यक्ष अमित कुमार, जमीन अंसारी संरक्षक व मुकेश दीवान, सुरेश, वीरेंद्र, शीशराम सदस्य चुने गए। संजय चोपड़ा ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूलमाला पहनाक स्वागत किया। इस दौरान सभी लघु व्यापारियों ने लघु व्यापार एसोसिएशन की मजबूती के लिए ज्यादा से लघु व्यापारियों को संगठित कर राज्य सरकार के संरक्षण में स्वरोजगार दिलाने के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।
संजय चोपड़ा ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि नगर निगम प्रशासन द्वारा तीन वेंडिंग जोन विकसित किए गए हैं। जिसमें लगभग 200 रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के नियमानुसार व्यवस्थित व स्थापित किया गया है। वर्ष 2018 मे रेडी पटरी के लघु व्यापारियों का नगर निगम प्रशासन द्वारा सर्वे कर पंजीकृत किया गया था। पंजीकृत सभी लघु व्यापारियों को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए 12 वेडिंग जोन बनाए जाने की प्रक्रिया को पुनः शुरू करने को लेकर 16 दिसंबर के उपरांत लघु व्यापारियों की एक बड़ी आम सभा आयोजित कर आंदोलन रणनीति बनाई जाएगी।
वेंडिंग जोन की नवनियुक्त अध्यक्ष नम्रता सरकार ने कहा 20 जनवरी 2024 को स्ट्रीट वेंडर्स डे के मौके पर नगर आयुक्त वरुण चौधरी द्वारा लकी ड्रॉ निकाल कर 34 लघु व्यापारियों को सेक्टर 2 बैरियर से भगत सिंह चौक वेंडिंग जोन में दुकान आवंटित की गई थी। नगर निगम की लाभार्थी सूची के 30 लघु व्यापारियों ने नगर निगम में पैसे जमा कर रखे हैं। दूसरे चरण का लक्की ड्रा निकालने के लिए फेरी समिति की बैठक आयोजित की जाए। चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने वाले लघु व्यापारियों में सुभाष, अमित, हेमू, अभिषेक, विनय, राजकुमार, एचएल भारत, पूनम, शशि लाल, बाबू आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।