संजय चोपड़ा बने भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान का किसानों का मुआवजा दे सरकार-सोमदत्त शर्मा
हरिद्वार, 5 मई। भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने सरकार से बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की जांच कराकर किसानों को मुआवजा देने की मांग की है। प्रैस क्लब में आयोजित प्रैसवार्ता के दौरान भाकियू वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष संजय चोपड़ा को यूनियन का राष्ट्रीय महामंत्री, संजय शर्मा को प्रदेश महामंत्री, शशि गिरी संयुक्त मंत्री, राजेंद्र गौनियाल प्रदेश सचिव, कुलदीप अरोरा को प्रदेश कार्यकारणी सदस्य नियुक्त करने की घोषणा करते हुए कहा कि भाकियू वेलफेयर फाउंडेशन लगातार बढ़ रहा है।

संजय चोपड़ा संगठन को आगे बढ़ाने में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि भाकियू वेलफेयर फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य देश में इस्रायल की तर्ज पर खेती को विकसित करना है। जिससे किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। किसान लगातार सिस्टम के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं। सरकार द्वारा आश्वासन दिए जाने के बावजूद आज तक किसानों को एमएसपी का लाभ नहीं मिल पाया है। सरकार जल्द से जल्द किसानों को एसएमपी पर गारंटी का लाभ दे। उन्होंने कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा सरेआम सड़क पर मारपीट करने की निंदा करते हुए उन्हें पद से हटाने की मांग भी की। राष्ट्रीय महामंत्री मनोनीत किए जाने पर संजय चोपड़ा ने संगठन का आभार व्यक्त किया और कहा कि किसान हितों के लिए संघर्ष करेंगे।

जल्द ही हरिद्वार संगठन को अधिवेशन आयोजित कर किसानों के मुद्दों को आगे बढ़ाया जाएगा। संजय चोपड़ा ने सरकार से मंडी समितियों का गठन करने की मांग करते हुए कहा कि मंडियों का गठन किसानों के हितों के लिए किया गया था। लेकिन मंडी समितियों का गठन नहीं होने के कारण किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। जल्द से जल्द मंडी समितियों का गठन किया जाए। जिससे किसान अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से अपनी समस्याओं का हल करा सके।

पत्रकारवार्ता के दौरान राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जसबीर राणा, जिला अध्यक्ष अक्षय चौधरी, राजीव थपलियाल, दीपक भट्ट ,पवन चौहान, सतीश राणा, रणबीर कुमार, अजय वर्मा, मनोज मंडल, जय भगवान, लालचंद गुप्ता, जय सिंह बिष्ट, पंकज, धूम सिंह, विजय गुप्ता, आलम अंसारी, अजय वर्मा, कुलदीप अरोड़ा, राजीव थपलियाल, दीपक भट्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *