तनवीर
होटल संचालक, चार पुरूष और तीन महिला गिरफ्तार
हरिद्वार, 5 फरवरी। एएचटीयू एवं थाना सिडकुल पुलिस ने होटल की आड़ में चल रहे देहव्यापार के धंधे का भंडाफोड़ करते हुए होटल संचालक व तीन महिलाओं सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री व दवाईयां भी बरामद की हैं।
क्षेत्र में अनैतिक देह व्यापार किए जाने की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए एएचटीयू व थाना सिडकुल पुलिस टीम ने महादेवपुरम फेस-2 होटल अनंत में छापामारी कर होटल संचालक जॉनी कुमार पुत्र राम कुमार निवासी मकान नंबर 1260 जनकपुरी मुजफ्फरनगर, नकुल पुत्र पवन निवासी वजीदपुर थाना शिरकोट जिला बिजनौर उ.प्र., सुमित पुत्र तेलूराम निवासी मकान नंबर 115 रोशनाबाद थाना सिडकुल, अशरफ पुत्र यूनुस निवासी भजनपुर सैफनी थाना सैफनी जिला रामपुर उत्तर प्रदेश, महिला निवासी बुड्ढा खेड़ा पुंडीर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर, महिला निवासी सरकडी थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर, महिला निवासी भागोवाला थाना बेहट जनपद सहारनपुर यूपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम एएचटीयू प्रभारी इंस्पेक्टर विजय सिंह, एसआई राखाी रावत, एसआई योगेश कुमार, महिला एसआई राजेश कुमारी, हेड कांस्टेबल सुनील सैनी, कांस्टेबल जयराज, विजय नेगी, अनिल कंडारी, महिला होमगार्ड अरुण बाला शामिल रहे।