तनवीर
अस्पताल में मरीजों को मिलेगा सस्ता इलाज-डा.केपीएस चौहान
हरिद्वार, 23 फरवरी। इएमए के सौजन्य से रविवार को अलीपुर स्थित बालाजी इंस्टीट्यूट एंड हास्पिटल का लोकार्पण एवं चिकित्सक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ इंटरनेशनल काउंसिल आफ स्पेजरिक मेडिसिन तथा अमेरिकन न्यूट्रीशनल मेडिकल एसोसिएशन यूएसए के चेयरमैन डा.देवाशीष कुंडु, केंद्रीय चिकित्सा परिषद आफ इएच मेडिसिन दिल्ली के रजिस्ट्रार डा.एमआई खान तथा इएमए इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बीआई एंड हास्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डा.केपीएस चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर डा.देवाशीष कुंडु, डा.एमआई खान ने बालाजी इंस्टीट्यूट एंड हास्पिटल का लोकार्पण भी किया। डा.चौहान ने बताया कि बालाजी इंस्टीट्यूट एवं हास्पिटल मे साध्य, असाध्य एवं सभी जटिल, रसोली, ट्यूमर, पथरी एवं क्रिटिकल बीमारियों का सस्ता इलाज बिना सर्जरी से एडवांस स्पेजरिक मेडिसिन से किया जायेगा। डा.चौहान ने यह भी बताया कि अस्पताल में नैदानिक परीक्षण निःशुल्क किये जायेंगे। डा.देवाशीष कुंडु ने कहा कि रेटिना स्केन ( आइरिस एनालाइसिस) जांच तकनीक तथा स्पेजरिक मेडिसिन रोग को ठीक करने के साथ ही शरीर को न्यूट्रीशन भी प्रदान करती है, से इलाज केवल इसी हास्पिटल में किया जायेगा।
डा.एमआई खान ने कहा कि इएमए द्वारा बालाजी इंस्टीट्यूट एवं हास्पिटल खोले जाने से बहादराबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोतरी होने के साथ साथ यहां की जनता को एडवांस स्पेजरिक मेडिसिन से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य लाभ लेने की सुविधा मिलेगी। डा. खान ने यह भी कहा कि उत्तराखंड राज्य में यह पहला अस्पताल स्थापित किया गया है। जहां एडवांस स्पेजरिक नेचुरल औषधियों से कम खर्च में मरीजों का इलाज किया जायेगा। डा.कुंडु ने डा.चौहान को दो पुस्तके भी भेंट की। समारोह में डा.एमटी अंसारी एवं डा.एसपी डोभाल को अवार्ड आफ एक्सीलेंस, डा.देबाशीष कुंडु, डा.एमआई खान को अवार्ड आफ ऑनर, डा.सुनील अग्रवाल, डा.एनएस टाकुली, डा.अमरपाल अग्रवाल, डा.सुरेंद्र गुज्जर, डा.महेश कोरी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड तथा अवार्ड आफ एप्रिसिएशन एवं बेस्ट प्रेक्टिशनर अवार्ड प्रदान किए गए।