प्रयागराज कुंभ की सफलता से और मजबूत हुई सीएम योगी आदित्यनाथ की कुशल प्रशासक की छवि-स्वामी कैलाशानंद गिरी

Dharm
Spread the love

राकेश वालिया


हरिद्वार, 5 मार्च। प्रयागराज महाकुंभ सकुशल संपन्न होने पर निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर उनका आभार जताया। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि दिव्य और भव्य रूप से संपन्न हुए प्रयागराज महाकुंभ ने सनातन धर्म संस्कृति की जो अमिट छाप विश्व पटल पर छोड़ी है। उसे सदियों तक याद रखा जाएगा।

महाकुंभ के सफलतापूर्वक सकुशल संपन्न होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि भव्य और दिव्य रूप से आयोजित किए गए प्रयागराज महाकुंभ में देश दुनिया से करोड़ों लोग शामिल हुए और अमृत स्नान किया। विशाल स्तर पर आयोजित महाकुंभ मेले में करोड़ों लोगों की भीड़ के कुशल प्रबंधन के साथ सुरक्षा, चिकित्सा, परिवहन आदि तमाम व्यवस्थाओं का जिस प्रकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभाला है। उससे उनकी कुशल प्रशासक की छवि और मजबूत हुई है।

जिसका लाभ भविष्य में भी देश को मिलेगा। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज विद्वान संत हैं। सनातन धर्म संस्कृति को पूरे विश्व में प्रतिष्ठित करने में उनका अहम योगदान है। उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ में भी अपनी ओजस्वी वाणी से धर्म संस्कृति का प्रचार प्रसार कर करोड़ों लोगोें का जिस प्रकार मार्गदर्शन किया। वह सराहनीय है। इससे निश्चित रूप से सनातन का गौरव बढेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *