हरिद्वार, 6 मार्च। थाना बहादराबाद पुलिस ने गांजे समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जनपद को नशा मुक्त रखने के लिए नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान थाना पुलिस टीम ने नहर पटरी पर टूटी मजार के पास चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल सवार 1 संदिग्ध को रोककर तलाशी ली तो उसके कब्जे 4 किलो गांजा बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हिमांशु बैहरवाल पुत्र भीम सिंह निवासी सुरजन नगर थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश बताया। गांजा तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में बाजार चौकी प्रभारी एसआई यशवीर सिंह, कांस्टेबल वीरेन्द्र सिंह व मनोज रतूड़ी शामिल रहे।


