विडियो :-मंदिर के पुजारी को बंधक बनाकर लूटपाट मामले में तीन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Crime
Spread the love

तनवीर


दो तमंचे, चार कारतूस, नकदी बरामद
हरिद्वार, 17 नवम्बर। मंदिर के पुजारी को बंधक बनाकर लूटपाट व मंदिर परिसर में आगजनी करने के मामले का खुलासा करते हुए थाना पथरी पुलिस व सीआईयू टीम ने तीन जोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नकदी, दो तमंच व चार कारतूस, घटना में प्रयुक्त मौटरसाईकिल बरामद की है। आरोपी पलम्बर का काम करते हैं और थाना क्षेत्र के ही अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं।

पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बीती 14 नवम्बर को अज्ञात बदमाश ने ग्राम कटारपुर स्थित शिवमंदिर के मुख्य पुजारी ओमपुरी को बंधक बनाकर मारपीट की और नकदी व सामान से भरा एक एक बक्सा लूटकर फरार हो गए थे। बादमाशों ने मंदिर परिसर में आग भी लगा दी थी। संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज करने के बाद थाना पुलिस व सीआईयू रूड़की की टीम का गठन कर बदमाशों की धरपकड़ के लिए लगाया था।

जाच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम मुखबिरों की सूचना पर भट्टा तिराहे से तीन लोगों दिनेश पुत्र रामस्वरूप निवासी फेरूपुर, आकाश पुत्र तेलूराम व संजीव उर्फ संजू निवासी विशनपुर को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में आरोपियों के कब्जे से 315 बोर के दो तमंचे, चार जिंदा कारतूस व 64,010 रूपए की नकदी, सामान से भरा वक्सा बरामद किया गया है। एसएसपी ने बताया कि आरोपी प्लम्बर का काम करते हैं।

काम के बहाने आरोपी शिवमंदिर में पहुंचे और मंदिर में कहां क्या रखा है। आने जाने के रास्ते कौन से हैं, इसकी रेकी करने के बाद घटना को अंजाम दिया। एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से बरामद हुए अवैध तमंचे व कारतूस के संबंध में अलग से मुकद्मा दर्ज किया गया है।

पुलिस टीम में पथरी थानाध्यक्ष पवन डिमरी, एसआई वीरेंद्र सिंह नेगी, एसआई देवेंद्र सिंह तोमर, कांस्टेबल नारायण, दौलत व रमेश शर्मा के अलावा सीआईयू रूड़की प्रभारी एसआई जहांगीर अली, हेड कांस्टेबल अहसान अली, कांस्टेबल अशोक, सुरेश रमोला, रविन्द्र खत्री, महिपाल तोमर व नितिन कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *