तनवीर
हरिद्वार, 25 मार्च। मादक पदार्थो की तस्करी और बिक्री रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत लकसर कोतवाली पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 170 ग्राम चरस बरामद हुई है। मादक पदार्थो की तस्करी रोकने के लिए गठित कोतवाली पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए सिधडू निवासी गुजलाज पुत्र शौकत के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसएसआई मनोज गैरोला, एसआई कर्मवीर सिंह, हेडकांस्टेबल रियाल अली, कांस्टेबल संदीप रावत शामिल रहे।


