श्री अवधूत मंडल आश्रम हीरादास हनुमान मंदिर सिहद्वार मे हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर संकल्प ट्रस्ट की अध्यक्ष रंजीता झा के सौजन्य से भव्य व दिव्य कलश यात्रा निकाली गयी। कार्यक्रम में सुधा राठौर, अर्चना झा ,संगीता वंसल,माया देवी, विनीता चौहान, तीला देवी, रश्मि झा,ज्योति झा, अनामिका सिंह व हजारों की संख्या मे मातृशक्ति शामिल रही।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, आशुतोष पाण्डेय, तरूण शुक्ल, हरिनारायण त्रिपाठी, ज्ञान प्रकाश, पंकज ओझा ,विकास झा, वी एन राय ,यतीश राठौर, संतोष झा, संतोष यादव, सचिन चौधरी, योगेश चौधरी, का सहयोग प्राप्त हुआ।
महामंलेशवर स्घवामी संतोषानांद महाराज के सानिध्य मे संकल्प ट्रस्ट (रजि)व हरिद्वार ब्लड चैरिटेबल सेंटर जगजीत पुर के सौजन्य से ब्लड डोनेशन व स्वास्थ्य जांच कैम्प का आयोजन हुआ। डॉक्टर की टीम मे डाॅ प्रियांश सैनी की टीम नीतेश, साना, आदित्य व सोनाली शामिल रही। कैम्प के संयोजक रंजिता झा व पियूष चौहान ने कहा कि कैम्प का उद्देश्य लाभर्थियो को ब्लड व स्वास्थ्य सुविधा देना है।
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर हवन, पूजन व विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। भारी संख्या मे भक्त जनो व श्रद्धालुओं ने महाराज का आशीर्वाद लेकर प्रसाद ग्रहण किया। संध्या कार्यक्रम मे गुरु भवानी व इंदु सिंह के प्रशिक्षित कलाकारों द्वारा भव्य प्रस्तुति की गयी।


