स्थापना दिवस पर किया उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित,देखे विडियो

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी हुए कार्यक्रम में सम्मिलित
उत्तराखण्ड निर्माण में राज्य आंदोलनकारियों के योगदान को सदैव याद रखा जाएगा-सतपाल ब्रह्मचारी
हरिद्वार, 9 नवम्बर। उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में हिल बाईपास मार्ग स्थित बेंकट हाॅल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष कांग्रेस नेता सतपाल ब्रह्मचारी के संयोजन में चिन्हित व चिन्हीकरण से वंचित राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने राज्य निर्माण में योगदान करने वाले आंदोलनकारियों को नमन करते हुए कहा कि शहीदों के सपनों के अनुरूप उत्तराखण्ड का निर्माण किया जाएगा। कांग्रेस सरकार बनने पर राज्य आंदोलनकारियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा पूर्व पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों के संघर्ष व बलिदान से ही उत्तराखण्ड राज्य का गठन हो पाया।

मातृशक्ति को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि आंदोलन में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर योगदान किया। उन्होंने कहा कि राज्यवासियों की मूलभूत सुविधाओं का सरकार को ध्यान रखना चाहिए। लंबे अर्से से आंदोलनकारी चिन्हीकरण की मांग कर रहे हैं। सरकार को गंभीरता से इस विषय को हल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में राज्य आंदोलनकारियों को जो सम्मान मिलना चाहिए था वह नहीं मिल पा रहा है।

राज्य का युवा अन्य प्रदेशों में रोजगार की तलाश मे जा रहा है। स्थानीय युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार मुहैया कराए जाएं। उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारी एवं शहीदों के अथक बलिदान से ही राज्य वजूद में आया है। प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर उत्तराखण्ड को सभी के सहयोग से प्रगति के मार्ग पर ले जाया जाएगा। समिति के केंद्रीय अध्यक्ष सतीश जोशी व जिला अध्यक्ष जगत सिंह रावत ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल एवं सतपाल ब्रह्मचारी का आभार जताते हुए कहा कि राज्य आंदोलनकारियों को सरकार की योजनाओं का लाभ समान रूप से प्राप्त होना चाहिए

चिन्हीकरण के मामले को सरकार को विशेष रूचि दिखाते हुए हल करना चाहिए। इस दौरान राज्य निर्माण के लिए हुए आंदोलन में भागीदारी करने वाले सैकड़ों अंादोलनकारियों को शाॅल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट अरविन्द शर्मा, नीरव साहू, युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष नितिन तेश्वर, भेल श्रमिक नेता राजबीर सिंह चैहान, नितिन यादव, तेलू राम प्रधान, ठाकुर रतन सिंह, विपिन पेवल, आकाश भाटी, तरूण व्यास, पार्षद महावीर वशिष्ठ, दीपक जखमोला आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *