एमसीएस बाल विद्यापीठ में रोबोटिक्स की प्रयोगशाला का हुआ शुभारंभ

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


वर्तमान में छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को समझना महत्वपूर्ण –आदेश चौहान
रोबोटिक्स इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान की शाखा है -डॉक्टर अशोक शास्त्री

हरिद्वार, 5 मई। सोमवार को एमसीएस बाल विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल सतीकुंड कनखल में नई शिक्षा नीति के अनुरूप कंप्यूटर अध्ययन के स्थान पर आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस के पठन-पाठन के लिए रोबोटिक्स की प्रयोगशाला का उद्घाटन रानीपुर विधायक आदेश चौहान एंव प्रबंध समिति के सचिव डॉक्टर अशोक शास्त्री प्रबंधक डॉक्टर वीणा शास्त्री और निदेशिका डॉक्टर विशाखा कुमार ने किया। इस दौरान प्रधानाचार्य नीलम बख्शी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्रबंध समिति के सचिव डॉक्टर अशोक शास्त्री ने कहा रोबोटिक्स इंजीनियरिंग और कंप्यूटर विज्ञान की एक शाखा है।

जिसमें रोबोट की अवधारणा, डिजाइन, निर्माण और संचालन शामिल है। रोबोटिक्स क्षेत्र का उद्देश्य बुद्धिमान मशीनें बनाना है। विभिन्न तरीकों से मनुष्यों की सहायता कर सकें तथा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने ऐसे कार्यों को करके दुनिया में क्रांति ला दी है। जिस काम के लिए पहले मनुष्यों की आवश्यकता होती थी। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिक्षा और मनोरंजन से लेकर प्रत्येक क्षेत्र में हमारे कार्यो को आसान बना रहा है। वर्तमान में छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को समझना महत्वपूर्ण है।

इस तकनीकी की सहायता से वे भविष्य में आसानी से जॉब प्राप्त कर सकते हैं और अपने ज्ञान को भी बढ़ा सकते हैं। प्रबंधक डॉक्टर वीणा शास्त्री ने कहा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को सीखकर छात्र नए आविष्कार कर सकते हैं और तेजी से वर्तमान में हो रहे तकनीकी परिवर्तनों के साथ चल सकते हैं। शिक्षा से देश को आगे बढाना है। हमें शिक्षा मे आ रहे बदलाव को समझने की जरूरत है। शिक्षा जीवन के अंधकार को दूर करती है। निदेशिका डॉक्टर विशाखा कुमार ने कहा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता से छात्र किसी भी क्षेत्र में अपने काम को बहुत आसानी तथा कुशलता के साथ पूर्ण कर सकते हैं। प्रधानाचार्य नीलम बख्शी ने बताया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा रोबोटिक्स को समझना जरूरी है

।कार्यक्रम में महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर गीता जोशी, एमएम पीजी कॉलेज की निदेशिका डॉ0 अल्पना शर्मा, महिला विद्यालय इंटर कॉलेज की प्राचार्या रेखा पुरोहित, निदेशिका शशि प्रभा, विनीत कुमार अग्रवाल, ऋतु सिंह, राखी राणा, शिवानी जोशी, शिवानी गौड़, दीपा पुनिया, मनीषा आहूजा, प्रियंका चानना, शिल्पा रानी, रोशनी, रूपा विश्नोई, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *