एसयूजे ने किया दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन 

Haridwar News Politics
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 11 नवंबर। स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के बैनर तले जिला पंचायत सभागार में दीपाली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। द्वारा सामाजिक सदभाव दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को मुख्यातिथि के तौर पर संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री रामसिंह सैनी ने कहा कि दीपावली का त्यौहार एकता, भाईचारे व आपसी मन मुटाव दूर करने का संदेश देता है।

राम सिंह सैनी ने कहा कि जिस प्रकार गंगा हिन्दू मुस्लिम नहीं देखती और गंगोत्री से गंगा सागर तक सभी के खेतों को सींचती है उसी प्रकार इंसानियत भी इंसानों के बीच भेदभाव नहीं करती। जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली ने कहा कि दीपों के पर्व दीपावली को प्रेम व सौहार्द के साथ मिलकर मनाएं और समाज का मौहब्बत का पैगाम दें।

उन्होंने कहा कि सामाजिक सद्भाव बढ़ाने वाले व आपसी एकता को मजबूत करने वाली इस तरह के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाने चाहिए। पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने कहा कि हरिद्वार मिनी भारत है और दीपावली दीपों का त्यौहार है। दीपावली मिलन कार्यक्रम में हम सब सबका यह प्रयास होना चाहिए कि इस अवसर पर दिलों की दूरियां खत्म करें। कांग्रेस नेता संजय पालीवाल ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है।

पत्रकारों को चाहिए कि वो देश के मुख्य मुद्दों को उठाये। पत्रकारों पर बड़ी जिम्मेदारी होती है। संजय पालीवाल ने कहा कि पत्रकार को पार्टी का प्रतिनिधि नहीं समाज का प्रतिनिधि बनकर अपना काम करना चाहिये। इस मौके पर गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि दीपावली आपसी सौहार्द का प्रतीक है। कोरोनाकाल में हमें सोशल डिस्टेंस नहीं इंडिविजुअल डिस्टेंस रखना जरूरी है। पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार ने कहा कि दीपावली के त्योहार को सादगी व भाईचारे से मनाएं।

प्रदेशा संयोजक मनोज सैनी ने दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि पत्रकार हितों में वर्किंग जर्नलिस्ट मिलजुल कर प्रयास कर रही है। पत्रकार समाज को आईना दिखाने का काम करता है। सभी धर्म समुदाय के लोगों की समस्याओं को बिना भेदभाव के समाज के समक्ष रखना ही सच्ची पत्रकारिता है। पत्रकार निर्भीक होकर अपने काम को अंजाम दें। पर्वों पर समाज को एकता भाईचारे का संदेश दें। कार्यक्रम में बीना कपूर, अध्यक्ष अखिलेश पोखरियाल, सुनील शर्मा, गगन शर्मा, बिजेंद्र, जितेंद्र जोशी, लव शर्मा, तेजस्वी गुप्ता, सचिन, अशोक पांडेय, अमर उजाला प्रभारी निशांत खनी, उपासना तेश्वर, नीलम सैनी, सीमा रानी, राजेश सैनी, तस्लीम मलिक आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *