तनवीर
पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाश और गंग नहर पुलिस बीच सालियर के पास हुई मुठभेड में बदमाश घायल हुआ। पूर्व मे हुई दो गुटों के बीच फायरिंग की घटना में नदीम पुत्र शमीम निवासी भगवानपुर (उम्र 27 वर्ष) को बाएं हाथ और पेट में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को तत्काल ही उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया।
पीड़ित के पिता शमीम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। इसी क्रम में पुलिस टीम सलियर अंडरपास पर चेकिंग कर रहे थे।तभी बिना नंबर की मोटरसाइकिल सवार युवक को रोकने का प्रयास किया गया। युवक ने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग की गई । जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी।और वह फिसलकर गिर गया।
पकड़ा गया बदमाश रोहित पुत्र महावीर सिंह निवासी करौंदी भगवानपुर जनपद हरिद्वार है।जो पूर्व में हुई फायरिंग की घटना में संलिप्त पाया गया।