पुष्पवर्षा कर कांवड़ियों का स्वागत अभिनंदन करना सराहनीय-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

Haridwar News
Spread the love

राकेश वालिया


हरिद्वार, 6 जुलाई। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में सनातन परंपराएं लगातार मजबूत हो रही हैं। प्रशासन द्वारा हेलीकाॅप्टर से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा करने की प्रशंसा करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रशासन द्वारा कांवड़ लेने आए शिवभक्तों पर हेलीकाॅप्टर से पुष्पवर्षा कर स्वागत अभिनंदन करना सराहनीय है। सनातन धर्म परंपरांओं को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार कदम उठा रहे हैं।

चारधाम यात्रा के बेहतर संचालन के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कांवड़ मेले में देश भर से आने वाले शिवभक्तों की सुविधा के लिए बेहतर इंतजाम किए गए हैं। सनातन धर्म की गौरवशाली परंपरा को दर्शाने वाले कांवड़ मेले में प्रतिवर्ष करोड़ों शिवभक्त गंगा जल लेने के लिए पूरे देश से हरिद्वार आते हैं। सभी को शिवभक्तों की सेवा और सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सावन के महीने में भगवान शिव स्वयं कनखल में अपनी ससुराल में विराजमान रहकर सृष्टि का संचालन करते हैं। श्रावण में विधि विधान से भगवान शिव को बेलपत्र अर्पित कर जलाभिषेक करने से वे अत्यन्त प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने बताया कि 11 जुलाई से शिवभक्तों की सेवा के लिए चरण पादुका मंदिर में विशाल कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

शिविर में कांवड़ लेने आने वाले शिवभक्तों की सेवा करने के साथ उन्हें चाय नाश्ता व भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने शिवभक्तों से नशे की दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन को कांवड़ मेले के दौरान नशा बेचने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। भारत माता मंदिर के महंत एवं निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर ललितानंद गिरि महाराज ने कहा कि देश भर से आने वाले कांविड़यों के स्वागत में कोई कसर ना छोड़ी जाए। देवों के देव महादेव भगवान शिव सभी के आराध्य हैं और लाखों कांवड़ियों की मौजूदगी से धर्मनगरी हरिद्वार पूरी तरह शिवमय हो गयी है। कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा किए जाने से वातावरण आलोकिक हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *