तनवीर
तमंचा, कारतूस, चाकू, तलवार, सरिया, बेसबॉल का डंडा बरामद
हरिद्वार, 12 मई। सराय रोड़ पर एक निजी स्कूल के पीछे कालोनी में मारपीट और फायरिंग के मामले में ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने 6 युवकों और 1 नाबालिक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात मे प्रयुक्त तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, चाकू, सरिया, बेसबॉल का डंडा, तलवार आदि हथियार बरामद हुए हैं। दो आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। शनिवार की रात युवकों के दो गुटों में मारपीट और फायरिंग की सूचना पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।
तब तक मारपीट कर सभी लोग फरार हो गए थे। बाद में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित कर महेश व रंजीत निवासी सीतापुर को तमंचे व कारतूस समेत गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया था। शेष आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने सोमवार को छापेमारी कर घटना में शामिल 6 युवकों सीतापुर निवासी वंश सैनी उर्फ़ बशी, अभय चौहान, अंकित चौहान तथा जमालपुर कला निवासी सौरभ कुमार, मोहित, हिमांशु को गिरफ्तार करने के साथ एक नाबालिक को भी संरक्षण लिया है। पुलिस टीम में एसआई गिरीशचंद्र, एसआई देवेंद्र तोमर, अपर उपनिरीक्षक प्रतापदत्त शर्मा, हेडकांस्टेबल हिमेश चन्द्र, कांस्टेबल दिनेश कुमार, प्रमोद पुरोहित, रवि कुमार, बृजमोहन सिंह, कृष्णा रावत शामिल रहे।