विधायक आदेश चौहान ने किया सौर ऊर्जा शौरूम का उद्घाटन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 9 जून। शिवालिक नगर में वारी एनर्जीज लिमिटेड कंपनी के सौर ऊर्जा शो रूम का उदघाटन रानीपुर विधायक आदेश चौहान फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कंपनी के निदेशक अमित कुमार, मनीष रतुरी, विशाल शर्मा तथा कंपनी ने विधायक आदेश चौहान का स्वागत किया। आदेश चौहान ने कंपनी प्रबन्धन को बधाई देते हुए कहा कि अब हम पीएम सूर्य ऊर्जा के संकल्प से दूर नहीं है। क्षेत्र में वारी शोरूम के खुलने से शिवालिक नगर, रानीपुर तथा सिडकुल की जनता को बेहतर व उत्कृष्ट सूर्य घर बनाने के लिए अब कहीं भटकना नहीं पड़ेगा।

उन्होने अवगत कराया वारी सोलर एक भारतीय कंपनी है। जो सौर पीवी माँड्यूल बनाती है। ये पैनल सूर्य के प्रकाश को बिजली में परिवर्तित करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। वारी एनर्जीज लिमिटेड भारत का सबसे बड़ा सौर माँड्यूल निर्माता और निर्यातक हैंं। वारी एनर्जीज के माध्यम से हम सब प्रधानमंत्री की हरित ऊर्जा योजना को आगे बढ़ाएँगे और बिजली बचाएंगे। क्योकि सौर ऊर्जा ही हमारा भविष्य है। कार्यक्रम में शिवालिक नगर, सिडकुल, बीएचईएल, रानीपुर के लोेग बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *