कांवड़ियों की सेवा से भोले बाबा होते हैं प्रसन्न : महंत स्वामी दुर्गेशानन्द सरस्वती

Dharm
Spread the love


श्री ललिताम्बा देवी ट्रस्ट द्वारा संचालित मानव कल्याण आश्रम हरिद्वार में मैनेजिंग ट्रस्टी अनिरुद्ध भाटी के संयोजन में श्रावण मास पर्यन्त कांवड़ियों के लिए प्रारम्भ हुआ भोजन भण्डारा
हरिद्वार, 15 जुलाई। भगवान शिव को समर्पित पवित्र श्रावण मास में देशभर से आने वाले कांवड़ियों की सेवार्थ श्री ललिताम्बा देवी ट्रस्ट द्वारा संचालित मानव कल्याण आश्रम में महंत स्वामी दुर्गेशानन्द सरस्वती के पावन सानिध्य एवं मैनेजिंग ट्रस्टी अनिरुद्ध भाटी के संयोजन में श्रावण मास पर्यन्त भोजन भण्डारा अन्न क्षेत्र का शुभारम्भ हुआ।
अन्न क्षेत्र शुभारम्भ के अवसर पर महंत स्वामी दुर्गेशानन्द सरस्वती ने कहा कि श्रावण मास में शिव पूजन का विशेष महत्व है। शिव पूजन एवं जलाभिषेक हेतु पवित्र गंगाजल लेने हरिद्वार पधार रहे कांवड़ियों की सेवा का विशेष महत्व है। कांवड़ियों की सेवा से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। श्रावण मास में कांवड़िएं दूरदराज से तीर्थनगरी हरिद्वार में आकर यहां से भगवान शिव को समर्पित करने गंगाजल लेकर जाते हैं ऐसे श्रद्धालु शिवभक्त कांवड़ियों में भोजन प्रसाद वितरित करना परम कल्याणकारी है।
श्री ललिताम्बा देवी ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि श्री मानव कल्याण आश्रम पूज्य ललिताम्बा माता व स्वामी कल्याणानन्द सरस्वती जी महाराज द्वारा स्थापित धार्मिक संस्था है। जो धार्मिक क्रिया कलापों के साथ-साथ विगत 70 वर्षों से सेवा प्रकल्पों का संचालन कर रही है। उसी परम्परा के तहत ज्येष्ठ मास में प्रतिदिन श्रद्धालु यात्रियों को शरबत प्रसाद वितरित किया जाता है। साथ ही श्रावण मास प्रारम्भ होते ही कांवड़ियों की सेवार्थ भोजन भण्डारा अन्न क्षेत्र प्रारम्भ किया गया है। श्रावण मास पर्यन्त कांवड़ियों व तीर्थयात्रियों को संस्था के माध्यम से भोजन प्रसाद वितरित किया जायेगा।
इस अवसर पर स्वामी हंसानंद, सुरेंद्र मिश्रा, संजय वर्मा, राम धीरज, अनंत, आनंद, ब्रह्मजीत, रामजी, महेंद्र, मिथलेश एवं श्री मानव कल्याण आश्रम द्वारा संचालित वेद विद्यालय के आचार्य एवं छात्रों ने आदि ने भोजन भण्डार वितरण में अपना सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *