तनवीर
शिविर में 102 लोगों की स्वास्क्थ्य जांच कर निःशुल्क दवाएं और चश्मे दिए
हरिद्वार, 8 अगस्त। द हंस फाउंडेशन अस्पताल की ओर से गायत्री विहार कालोनी में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 102 महिला, पुरुष, बच्चों और बुजुर्गों ने आंख, कान और गले की जांच कराई। जांच के उपरांत लोगों को निःशुल्क दवाएं और चश्मे भी उपलब्ध कराए गए। द हंस फाउंडेशन अस्पताल बहादराबाद के नाक एवं गला रोग विशेषज्ञ डा.राकेश रावत और नेत्र रोग विशेषज्ञ डा.पुलकित सिंह ने शिविर में लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक दवाएं और परामर्श दिया।
डा.राकेश रावत ने कहा कि बरसात के मौसम में आंख, कान और गले में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने इन दिनों कान में पानी न जाने देने और नमी से दूर रहने की सलाह भी दी। निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन के लिए कालोनीवासियों ने हंस फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रमन कुमार, मदन राणा, शादाब कुरैशी, शानू सुनार, शहजाद, शमशुल हक, इकराम, अथर अंसारी, शाहनवाज आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।