ब्यूरो
हरिद्वार, 10 अगस्त। शिव विहार निकट लाल मंदिर आर्य नगर ज्वालापुर स्थित श्री बालाजी मंदिर में श्रावण मास के अवसर पर आयोजित अभिषेक व विशेष पूजन के समापन पर हवन यज्ञ किया गया। इस दौरान उत्तरकाशी के धराली में आयी आपदा में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिजनों को दुख सहन करने की प्रार्थना भी की गयी।
श्री राम भक्त बालाजी प्रार्थना धाम ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी आरएस विश्वकर्मा गुरुजी ने कहा कि सावन में शिवजी की पूजा करने से सभी दुख दूर होते हैं और सुख समृद्धि, शांति व समस्त इच्छाओ पूर्ति होती है। आरएस विश्वकर्मा गुरूजी के उत्तराधिकारी ओमप्रकाश ने कहा कि सावन में भगवान शिव की पूजा करने से कुंडली में ग्रहों के दोषो का निवारण होता है और जीवन में शांति व सकारात्मक बदलाव आते हैं। ट्रस्ट के अध्यक्ष कुशलपाल सिंह चौहान एडवोकेट ने कहा कि श्री बालाजी एवं भोलेनाथ की कृपा से मंदिर में सभी भक्तों के कष्टों का निवारण प्रार्थना मात्र से ही हो रहा है। इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव अविनेश कौशिक, डा.केपीएस चौहान, नरेंद्र ढल्ला, मुकेश जैन, संजीव कुमार चौहान, मोतीलाल, अतुल चौहान, वैभव दत्ता, मास्टर दीपक चौहान, डा.एसपी चमोली, सतपाल सिंह, सीमा चौहान, कविता गुप्ता, शुभम् कुशवाहा, गोपाल सिंह एवं पंडित रमेश जुयाल आदि मौजूद रहे।


