स्मार्ट मीटर और सरचार्ज के विरोध में उत्तराखंड किसान मोर्चा ने किया प्रदर्शन

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 11 अगस्त। उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गुलशन रोड के नेतृत्व में मोर्चा पदाधिकारियों और किसानों ने फाउंड्री गेट स्थित विद्युत विभाग क अधिशासी अभियंता कार्यालय पर स्मार्ट मीटर एवं सरचार्ज के विरोध में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। चौधरी गुलशन रोड ने कहां कि स्मार्ट मीटर नहीं लगने चाहिए। बल्कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर ट्यूबवेल के लिए बिजली मुफ्त प्रदान की जाए। स्मार्ट मीटर के कारण किसानों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ेगी। किसान आर्थिक रूप से कमजोर है। चीनी मिलों में बकाया पैसे नहीं मिल पाते हैं।

जिसके चलते किसान बिजली का चार्ज नहीं कर पाएंगे। ऊर्जा प्रदेश होने के नाते किसानों को मुफ्त बिजली प्रधान की जानी चाहिए। गुलशन रोड ने कहा कि सिक्योरिटी के नाम पर किसानों एवं अन्य लोगों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सपा नेता चंद्रशेखर यादव ने कहा कि देश के अन्नदाताओं की मांग न्याय संगत है। स्मार्ट मीटर किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार को उचित कदम उठाने चाहिए। फसलों की सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली प्रदान की जाए।

प्राकृतिक आपदाओं से फसल बर्बाद होने पर किसानों को तुरंत मुआवजा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानांें की मांगों को तुरंत पूरा किया जाए। प्रदर्शन करने वालों में जमील अहमद, रविन्द्र कुमार, संजीव कुमार भौरी, ब्रजवीर, जसवीर, सुमित कुमार, निशंात कुमार, दीपक कुमार, शाहनवाज, कुर्बान अली, लविश यादव, सचिन अग्रवाल, मनीष शर्मा आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *