Haridwar news नौकरानियों द्वारा परिवार को जहर देने के मामले में पुलिस ने प्लेसमेंट एजेसी संचालक को किया दिल्ली से गिरफ्तार

Crime Haridwar News
Spread the love

तनवीर


दिल्ली में प्लेसमेंट एजेसी चलाने वाला आरोपित भी है नेपाल का निवासी

Haridwar news


हरिद्वार, 12 अगस्त। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्रांतर्गत आरके एन्कलेव में घर में चोरी के इरादे से नेपाली मूल की नौकरानियों द्वारा परिवार के सदस्यों को जहर देने के मामले में पुलिस ने प्लेसमेंट एजेंसी संचालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार प्लेसमेंट एजेसी संचालक भी नेपाल का मूल निवासी है। पुलिस की पड़ताल में सामने आया था कि दिल्ली की सूरज प्लेसमेंट एजेंसी ने नेपाली मूल की दो महिलाओं अनिशा राय व पुष्पा को ज्वैलर्स कारोबारी के घर में नौकरी पर रखवाया था।

इसके बाद रेल चौकी प्रभारी एसआई नवीन नेगी के नेतृत्व में दिल्ली पहुंची पुलिस टीम ने एजेंसी संचालक हीरा लामा पुत्र बुद्धा बहादुर निवासी हरकेष नगर ओखला फेस-2 इन्डस्ट्रीयल स्टेट दक्षिण दिल्ली मूल निवासी जिला महोवरी अंचल जनकपुर नेपाल को गिरफ्तार कर लिया। प्लेसमेंट एजेंसी संचालक की गिरफ्तारी के बाद फरार नौकरानियों व अन्य षड़यंत्रकारियों की पुलिस सरमर्गी से तलाश कर रही है। आरोपित नौकरानियों की जल्द तलाश और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमेें दिल्ली एवं नेपाल बॉर्डर पर भी ड़ेरा जमाए हुए हैं।
7 अगस्त को आरके एन्कलेव निवासी सर्राफा कारोबारी यशपाल मल्होत्रा के घर में काम करने वाली नेपाली मूल की नौकरानियों अनिशा राय व पुष्पा द्वारा घर में चोरी के इरादे से यशपाल मल्होत्रा, उनकी पत्नि व पोते को जहर देने की घटना सामने आयी थी। ऐन मौके पर कारोबारी की बेटी के आ जाने से महिलाएं मौके से फरार हो गयी थी। यशपाल मल्होत्रा के ज्वालापुर निवासी दामाद गौरव कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराया था।
मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि नेपाली मूल की दोनो नौकरानियों को दिल्ली में सूरज प्लेसमेंट नाम से एजेंसी चला रहे हीरा लामा व उसकी पत्नी ने षडयन्त्र के तहत चोरी करने के लिए सर्राफा कारोबारी के घर में काम के लिए भेजा था। नौकरानियों ने योजनाबद्ध तरीके से परिवार के लोगों को नशीला खाना देकर बेहोशी की नींद में सुला भी दिया था। लेकिन मकान मालिक की बेटी के अचानक पहुंच जाने से उनका प्लान फेल हो गया और बिना चोरी किए ही दोनों मौके से फरार हो गयी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *