विडियो :-बहादराबाद में एक साथ सात दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

Crime
Spread the love

तनवीर


लैपटाप, डाटा केबल, नकदी आदि बरामद
फरार सदस्यों की तलाश में जुटी पुलिस

हरिद्वार, 7 फरवरी। बहादराबाद में एक ही रात में 7 दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देकर कर सनसनी फैलाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने लैपटाॅप, 8 डाटा केबल, 27 सौ रूपए नकद, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि बरामद किए हैं। सभी आरोपी यूपी के शामली जनपद के झिंझियाना के रहने वाले हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ हरिद्वार के अलावा यूपी के गंगोह व ननौता में भी चोरी के मुकद्मे दर्ज हैं। गिरोह के दो सदस्य अभी पुलिस के हाथ नहीं लग सके हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।

एक सप्ताह पूर्व बहादराबाद में काली मंदिर तिराहे के समीप अज्ञात चोर सात दुकानों के शटर उखाड़कर सामान व नकदी चोरी कर फरार हो गए थे। घटना के खुलासे व वारदात को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी के लिए गठित थाना बहादराबाद पुलिस व एसओजी टीमों ने सीसीटीवी फुटेज से कोई सूत्र नहीं मिलने पर मैन्युअल पुलिसिंग के सहारे मुखबिर की सूचना पर राहुल पुत्र राजबीर व हरिद्वारी पुत्र मक्खन निवासी डेरा भगीरथ थाना झिंझियाना जिला शामली यूपी को कलियर रोड से सुमननगर जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने अपने साथी गोलू उर्फ निन्दर सरदार पुत्र चरण सिंह निवासी डेरा भगीरथ थाना झिंझियाना जिला शामली मूल निवासी ग्राम व थाना व्यास जिला अमृतसर पंजाब तथा सन्नी पुत्र पप्पू निवासी डेरा भगीरथ थाना झिंझियाना जनपद शामली के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *