तनवीर
हरिद्वार, 22 अगस्त। एसएमजेएन कालेज में दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अखाड़ा परिषद एवं कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज की अध्यक्षता में कला एवं विज्ञान वर्ग के नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा के सदस्य स्वामी प्रताप पुरी महाराज रहे।
स्वामी प्रताप पुरी महाराज ने युवाओं को जीवन की सही राह चुनने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सबसे पहले हर युवा को खुद से यह सवाल करना चाहिए कि “मैं कौन हूं। जब इसका उत्तर मिल जाएगा तो कर्तव्य और धर्म का मार्ग अपने आप स्पष्ट हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि शास्त्रों में कर्तव्य को ही धर्म बताया गया है। यदि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है तो युवाओं को अपने जीवन को निश्चित दिशा देनी होगी।
श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि एसएमजेएन महाविद्यालय लंबे समय से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में समाज की धुरी बना हुआ है। इसका श्रेय प्राचार्य डा.बत्रा एवं कालेज विद्वान प्राध्यापकों को जाता है। उन्होंने छात्रों से हिंदी और अंग्रेजी सहित विभिन्न भाषाओं पर अधिकार करने का आह्वान किया।
प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि स्वामी प्रताप पुरी का उद्बोधन स्वामी विवेकानंद के ओज की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय से शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं देश और समाज का नाम रोशन करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा.संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि यह बड़े सौभाग्य की बात है कि बीए प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को इतना ओजस्वी और ज्ञानवर्धक संबोधन सुनने का अवसर मिला। राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष विनय थपलियाल ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निरंजनी 33 योजना का जिक्र किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजिका डा.सुषमा नयाल, डा.शिवकुमार चौहान, डा.पूर्णिमा सुंदरियाल, डा.पल्लवी, डा.मीनाक्षी, डा.लता शर्मा, डा.मोना शर्मा, डा. आशा शर्मा समेत सभी प्राध्यापक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ पत्रकार मेहताब आलम की सरस गायन प्रस्तुति से हुआ। इसके बाद छात्रा चारु ने भी एक गीत प्रस्तुत किया।