तनवीर
हरिद्वार, 26 अगस्त। इएमए कैम्प कार्यालय बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल सांइस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर के स्थापना दिवस और लीवर केयर यूनिट के उद्घाटन अवसर पर 31 अगस्त को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया जाएगा। इएमए के अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान ने संस्थान के चिकित्सकों की बैठक के दौरान जानकरी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य शिविर में एडवांड टेक्नोलॉजी एसआई एंउ रेटिन स्केन तकनीक से निःशुल्क की जाएगी।
उन्होंने अधिक से अधिक से लोगों से शिविर का लाभ उठाने की अपील भी की। बैठक में डा.केपीएस चौहान, डा.बी.बी. कुमार, डा.हरबंश सिंह, डा.अशोक कुशवाहा, डा.आदेश शर्मा, डा.सुनील अग्रवाल, डा.संजय मेहता, डा.ऋचा आर्य, डा.नीलम भारती आदि मौजूद रहे।