व्यापारियों ने की सड़कों का जल्द निर्माण कराने की मांग

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 21 अक्टूबर। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने प्रतिनधिमण्डल के साथ लोकनिर्माण विभाग के दफ्तर पर अपर अभियंता गणेश दत्त जोशी से मुलाकात कर टूटी सड़को से जनता को हो रही परेशानी से अवगत करवाते हुए जल्द से जल्द शहर की सड़को की मरम्मत की मांग की। सुनील सेठी ने कहा कि कुम्भ मेले के नाम पर पूरा शहर अनियोजित तरीके से खोद कर दिया गया है।

एक साल से ऊपर का समय हो चुका है। लेकिन अभी तक सड़के नही बन पायी हैं। गली मोहल्ले हों या मेन रोड लोगो का चलना मुश्किल हो गया है। टूटी फूटी गड्ढे युक्त सड़कों पर चलते हुए राहगीर चोटिल हो रहे हैं। लेकिन कोई सुध लेने वाला नही है। कुंभ के कार्य अभी तक पूरे नहीं हो पाए हैं। ऐसे में सड़कों की जल्द मरम्मत होने की संभावना नजर नहीं आ रही है। कुंभ मेला शुरू होने का समय लगातार नजदीक आ रहा है। यदि समय रहते सड़कों का निर्माण नहीं किया गया तो कुंभ के दौरान संतों व श्रद्धालुओं को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा। मायापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया एवं जिला उपाध्यक्ष तरुण व्यास ने कहा कि खुदी सड़कों की वजह से पूरा शहर का बेहाल है।

सड़कों में जगह जगह बड़े बड़े गड्डे हो गए हैं। जिससे रोजाना दुर्घटनाएं हो रही हैं। दोपहिया वाहन लेकर सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। जनता को हो रही परेशाानियों से बेखबर विभाग कुम्भकर्णी नींद में सोया हुआ है। यदि जल्द सड़को का निर्माण शुरू नही किया गया तो लोनिवि के पर धरना दिया जाएगा। इस दौरान जागृति व्यापार मंडल अध्यक्ष नाथीराम सैनी, दीपक पांडेय, दीपक राणा, पंकज माटा, मनोज कुमार आदित्य, कमल पाहवा, सुभाष सकलानी, विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *