तनवीर।
हरिद्वार, । पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज के प्राचार्य अशोक कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल से प्राप्त सूचना के अनुसार सत्र 2025-26 में एलएलबी एवं बीए एलएलबी में प्रवेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होंगे। यह प्रवेश परीक्षा 7 सितमबर को परीक्षा केंद्र देहरादून एवं श्रीनगर में आयोजित की जाएगी।
परीक्षा हेतु आवेदन भरने की अंतिम तिथि 1 सितम्बर 2025 निर्धारित की गई है। जिन छात्र-छात्राओं को पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज में एलएलबी एवं बीए एलएलबी में प्रवेश लेना है। उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में बैठना अनिवार्य है। सीधे प्रवेश नहीं लिए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने का लिंक है।