तनवीर
हरिद्वार, 9 सितम्बर। मेयर किरण जैसल ने नगर निगम की कार्यशाला का निरीक्षण किया और कर्मचारियों को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सोमवार को मेयर किरण जैसल ने कार्यशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यशाला में खड़ी गाड़ियों के उचित प्रबंधन के निर्देश देते हुए कहा कि बरसात के बाद संक्रामक रोग फैलने की संभावनाएं बनी रहती है। इसलिए फागिंग एवं स्प्रे व्यवस्था को ठीक किया जाए।
वर्कशॉप में खराब खड़े वाहनों को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए। शहर में दवाइयों का छिड़काव होना है वाहनों की किल्लत नहीं होनी चाहिए जिससे किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े। मेयर ने कहा कि कार्यशाला में साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान मेयर ने कर्मचारियों से समस्याओं की भी जानकारी ली।