अन्तिम सेमेस्टर की परीक्षा आज से हुई प्रारम्भ-डा.बत्रा

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 19 सितम्बर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्नातक व स्नातकोत्तर अन्तिम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा, बैक पेपर परीक्षा के प्रथम दिन एसएमजेएन महाविद्यालय में दो पालियों में परीक्षा सम्पन्न हुई। जिसमें परिक्षार्थियों ने लगभग 100 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की।

द्वितीय पाली में बी.ए. संस्कृत तथा बी.एससी वनस्पति विज्ञान के 36 परीक्षार्थी एवं तृतीय पाली में बी.काॅम. अन्तिम सेमेस्टर के लगभग 265 परिक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जानकारी देते हुए काॅलेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि दोनों पालियो में परीक्षार्थियों की सीटिंग अरेंजमेंट विश्वविद्यालय मानकों एवं कोविड-19 की सुरक्षा के दृष्टिगत किया गया।

काॅलेज के मुख्य परीक्षा प्रभारी डा.मन मोहन गुप्ता ने सभी प्रवेशार्थी सीटिंग प्लान के अनुरूप प्रवेशार्थी प्रवेश द्वार से अपने परीक्षा कक्ष में जाने की व्यवस्था को सम्भाला। ताकि परीक्षार्थी अनावश्यक इधर-उधर नहीं घूमें। डा.गुप्ता ने बताया कि परीक्षा के समापन पर ही परीक्षार्थियों को व्यवस्थित तरीके से कक्ष से बाहर जाने की अनुमति प्रदान की गयी।

सह-परीक्षा प्रभारी डा.जगदीश चन्द्र आर्य ने परीक्षार्थियों से सख्त हिदायत दी कि परीक्षा अवधि के दौरान वे मास्क पहने तथा एक-दूसरे से कम से कम तीन फीट की दूरी रखें। परीक्षा अवधि के दौरान, परीक्षार्थियो के पास कोई प्रतिबन्धित सामान तो नहीं है, की तलाशी ली जा सकती है। यदि किसी परीक्षार्थी के पास निर्देशों के बाद भी कोई अवांछित सामग्री मिलती है तो उसे परीक्षा से वंचित कर दिया जायेगा अथवा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई परीक्षार्थी स्वयं को स्वस्थ महसूस नहीं कर रहे हैं तो तुरन्त परीक्षा प्रभारी को अवगत करायें।

परीक्षा को कोविड-19 की सुरक्षा की दृष्टि से सकुशल सम्पन्न कराने में डा.संजय कुमार माहेश्वरी, डा.सरस्वती पाठक, डा.तेजवीर सिंह तोमर, डा.सुषमा नयाल, विनय थपलियाल, रिंकल गोयल, डा.विनीता चौहान, डा.लता शर्मा, रिचा मिनोचा, डा.शिवकुमार चौहान, डा.मनेाज कुमार सोही, अंकित अग्रवाल, कार्यालय अधीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय, वेद प्रकाश चैहान, हेमवंती आदि का योगदान रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *