Sidcul सिडकुल क्षेत्र में नकली शैंपू की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 लाख रुपये की नकली खेप बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार, विडियो

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 14 सितंबर : थाना सिडकुल पुलिस ने डैन्सो चौक के पास नकली शैंपू बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी कर 15 लाख रुपये की नकली शैंपू की खेप बरामद की है। इस दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर कार्रवाई:

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में अवैध फैक्ट्रियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सिडकुल पुलिस ने गंगोत्री एनक्लेव फेस-3 में नकली शैंपू बनाने की सूचना मिलने पर कार्रवाई की।

छापेमारी में बरामदगी:

पुलिस टीम द्वारा फैक्ट्री में सर्च के दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के क्लिनिक प्लस और सनसिल्क ब्रांड के नकली शैंपू तैयार किए जा रहे थे। मौके से 32 पेटियां नकली शैंपू, कच्चा माल (1350 लीटर), शैंपू फिलिंग मशीन, 800 खाली बोतलें और लेबल्स बरामद हुए।

गिरफ्तार आरोपी:

हसीन अहमद पुत्र शकील अहमद (पठान चौक, लंढौरा),शहबान पुत्र बशीर (माता वाला मोहल्ला, लंढौरा),मोहसिन पुत्र ईखलाक (माता वाला मोहल्ला, लंढौरा)।
पुलिस ने तीनों को कॉपीराइट एक्ट की धारा 316/318/61(2)/63/65 के तहत गिरफ्तार किया, जबकि फरार आरोपी की तलाश जारी है।

पुलिस टीम और ड्रग इंस्पेक्टर की सक्रियता:

छापेमारी में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, उप निरीक्षक इंद्र सिंह, ड्रग इंस्पेक्टर हरि सिंह, और पुलिस टीम के अन्य सदस्य शामिल थे। ड्रग इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंचकर हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के मैनेजर को सूचित किया। कंपनी के लीगल मैनेजर ने नकली शैंपू के उत्पादन की पुष्टि की।

अवैध कारोबार का नेटवर्क:

पूछताछ में आरोपी हसीन अहमद ने स्वीकार किया कि वह बिना ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक लाइसेंस के नकली शैंपू का उत्पादन और विक्रय कर रहा था। कच्चे माल के रिकॉर्ड भी उपलब्ध नहीं थे।

सख्त कार्रवाई की चेतावनी:

पुलिस ने नकली उत्पाद बनाने और बेचने वालों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान को और तेज किया जाएगा।

टीम में शामिल अधिकारी:

  1. थानाध्यक्ष नितेश शर्मा
  2. ड्रग इंस्पेक्टर हरि सिंह
  3. उप निरीक्षक इंद्र सिंह गडिया
  4. हेड कांस्टेबल देशराज, सुनील सैनी
  5. कांस्टेबल गजेंद्र, अनिल कंडारी

इस छापेमारी ने अवैध फैक्ट्रियों के खिलाफ अभियान को एक बड़ी सफलता दी है। नकली उत्पादों के खिलाफ कार्रवाई से बाजार में ग्राहकों के विश्वास को बनाए रखने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *